हापुड़, मई 4 -- नगर में नगरवासी समेत अन्य लोग सड़क पर हो रहे अतिक्रमण के फैले जाल से परेशान है। जिसके चलते जाम लग जाता है। बस अड्डा पर ठेला, ऑटो और ई-रिक्शा वालों का बोलबाला है। पास में ही बस अड्डा चौकी होने के बाद भी पुलिस उनको हटाने की जरूरत नहीं समझती है। जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हैंडलूम नगरी में देश भर से व्यापारी खरीददारी करने के लिए आते है, लेकिन इन दिनों नगर जाम की चपेट में है। बस अड्डा, गांधी बाजार, रेलवे रोड आदि स्थानों पर ठेला, ऑटो और ई-रिक्शा चालकों का कब्जा रहता है। जिम्मेदार भी इस ओर कोई ध्यान नहीं देते है। नगरवासियों को प्रतिदिन जाम का सामना करना पड़ता है। उनका कहना है कि जाम की समस्या से काफी बार नगर पालिका व पुलिस प्रशासन के जिम्मेदारों को अवगत कराया गया है, लेकिन इस मुद्दे पर कभी भी किसी ने कोई कार्रव...