बरेली, मई 21 -- प्रदेश के दुग्ध एवं पशुधन विकास कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के मामले में नामजद विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री आशीष हिंदू की सोमवार को गिरफ्तारी के बाद कार्यकर्ताओं के आक्रोश के बाद उन्हें निरोधात्मक कार्रवाई कर छोड़ दिया गया था। विरोध में नारेबाजी तथा पुतला दहन भी हुए। जिलाध्यक्ष संजय भदौरिया ने मुकद्मा रद कराने की मांग की। जरूरत पड़ी तो मंत्री के भ्रष्टाचार पर भी प्रहार किया जायेगा। वह दो दिन बाद कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करके आगे की रणनीति तैयार करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...