बाराबंकी, जून 4 -- निन्दूरा। क्षेत्र के बिसाई नहवई कुटी स्थित पौराणिक बाबा प्रसाद दास कुटी पर श्रीराम महायज्ञ के पांचवें दिन बुधवार को मंदिर परिसर में बने हवन कुंड में 75000 आहुतियां डाली गई। अयोध्या धाम से पधारे आचार्य सुनील दास ने वैदिक मंत्राचारों से कराया। आयोजन में मंदिर परिसर में काफी संख्या श्रद्धालु शामिल हुए। भगवान श्रीराम, माता सीता, भारत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न व हनुमान जी महाराज व भोलेनाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर परिसर से नगर भ्रमण शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे शामिल हुए जय श्रीराम जय श्रीराम की धुन पर ढोल नगाड़े और डीजे की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे। शोभायात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर क्षेत्र के मिर्जापुर, प्रक्रिया पुर, दौलतपुर, कुण्डवा चौराहे पर स्थित महाकालेश्वर मंदिर ...