मिर्जापुर, अगस्त 19 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद नगर पालिका क्षेत्र के सत्यानगंज मोहल्ले में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर से सोमवार की शाम छह बजे ठाकुर जी का रत्न जड़ित सुसज्जित रथ निकला गया। इसी के साथ ठाकुर जी का तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेला शुरू हो गया। राधाकृष्ण मंदिर परिसर से शाम को रत्न जड़ित रथ पर निकले ठाकुर जी का रथ पर सवार होने के बाद स्थानीय लोगों ने विधिवत पूजन अर्चन किया। इसके बाद भक्तगण रथ पर सवार वंशी वाले को लेकर नगर भ्रमण के लिए निकल पड़े। भ्रमण के प्रथम दिन मंदिर परिसर में मंदिर के पुजारी डॉ. विजय शंकर मिश्र ने भगवान को विधिवत वस्त्र अलंकार आभूषण सुशोभित कर सजाया था। इसके बाद प्रथम आरती मंदिर परिसर में की गई। मन्दिर परिसर से निकलने के बाद लोगों ने अपने छतों से ठाकुर जी के रथ पर पुष्प वर्षा की और जगह-जगह रथ को रोककर राधा और का...