बलिया, सितम्बर 6 -- बिल्थरारोड। नगर के बाजार वाला पोखरा स्थित बीबीडी स्मार्ट मार्केट परिसर में स्थापित गणेश प्रतिमा का शनिवार को गाजे-बाजे के साथ विसर्जन किया गया। इस दौरान निकले विसर्जन जुलूस में गणपति की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी रही। जुलूस गुजरने वाले मार्गों पर दर्शन और पूजन-अर्चन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई। वहीं डीजे के भक्ति धुनों पर युवा और बच्चे भक्ति में खूब थिरकते दिखे। जुलूस के साथ प्रसाद वितरण साथ-साथ किया जा रहा था। युवाओं द्वारा ' गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष से पूरा नगर भगवान श्रीगणेश के भक्ति में लीन हो उठा। जुलूस घाट पर पहुंचने के बाद विधि-विधान से गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस मौके पर संयोजक प्रवीण नारायण गुप्त,शिवकुमार जायसवाल, लालचंद शर्मा, राजू जायसवाल, कृष्ण कुमार गुप्त, आशीष कुमार, शिवम, शिवशंकर आदि...