सुपौल, जून 1 -- जयपुर से लाया गया है श्याम बाबा, सालासर बालाजी और राणी सती दादी की मूर्तियां 8 जून को नवनिर्मित मंदिर में शीश मूर्तियों को किया जाएगा स्थापित त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 18 में 8 जून को स्थापित होने वाले श्याम बाबा, सालासर बालाजी और राणी सती दादी जी के शीश मूर्ति के साथ अखंड ज्योत जयपुर से त्रिवेणीगंज आने पर शनिवार को मारवाड़ी समुदाय के लोगों ने पैदल नगर भ्रमण करते हुए नवनिर्मित मंदिर तक यात्रा की। एक वाहन में सवार श्याम बाबा, सालासर बाला और राणी सती दादी जी की मूर्ति के पीछे महिलाएं, युवतियां भक्ति गीतों पर नाच-गान कर रही थी, वहीं यात्रा में बड़ी संख्या में घुड़सवारों का दल आकर्षक का केंद्र बना था। युवाओं की टोली शानदार ढंग से अपने इष्टदेव के आगमन पर जमकर आतिशबाजी कर रहे थे। नगर भ्रमण यात्रा दल में...