जामताड़ा, जुलाई 13 -- मिहिजाम, प्रतिनिधि। जिस भवन से विकास की तमाम योजनाएं संचालित होती है और जरूरतमंदों को छत मुहैया कराने के लिए आवास दिए जाते हैं, उनके अपने भवन की छत से पानी टपक रही है। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हलुदकनाली में बनाया गया सदभावना नगर भवन की छत से पानी रिसने लगा है। बारिश में नगर भवन के जर्जर छत से टपकने वाली पानी की बूंद से दीवाल और फर्श भी खराब होने लगा है। वर्ष 2017 में यह आलीशान नगर भवन बनकर तैयार हुआ और ताम झाम के साथ जामताड़ा विधायक और निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष कमल गुप्ता ने संयुक्त रूप से इस भवन का उद्घाटन किया। दो करोड़ 16 लाख की लागत से नगर भवन को बनाने का उद्देश्य था कि निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों को शादी विवाह या अन्य कोई कार्यक्रम कम खर्चे पर हो जाए और विभाग को राजस्व की भी प्राप्ति हो। नगर भवन को बने 08 वर्...