सिद्धार्थ, अगस्त 26 -- डुमरियागंज। डुमरियागंज नगर पंचायत के मालिक मैंनहा निवासी जितेंद्र यादव सोमवार को नगर प्रशासन के विरुद्ध भूख हड़ताल पर रहे, उनका आरोप है कि नगर प्रशासन भ्रष्टाचार में लिप्त है। सुबह करीब 10.30 बजे नगर पंचायत कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे जितेंद्र यादव ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजात पर सुविधा शुल्क की डिमांड की जाती है। साथ ही विकास के मामले में भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...