पाकुड़, जनवरी 13 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। कड़ाके की ठंड एवं शीतलहरी से नगर परिषद क्षेत्र के वृद्ध, विधवा, दिव्यांग, असहाय एवं गरीब लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सोमवार को प्रशासक, नगर परिषद अमरेन्द्र कुमार चौधरी द्वारा वार्ड संख्या 01, 02, 03 एवं 04, 05, 06 में दर्जनों जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रशासक, नगर परिषद अमरेन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कंबल उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि जरूरतमंदों को ठंड से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में चरणबद्ध तरीके से पात्र एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानवीय संवेदना के साथ जरूरतमंदों की सहायता करना प्रशासन की प्राथमिकता है और ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति असहाय...