देवघर, मई 11 -- देवघर,प्रतिनिधि नगर थाना के सिंह द्वार व शिक्षा सभा चौक पर रविवार को फायरिंग की घटनाओं ने शहर की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटनाओं में शामिल नामजद की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार देर रात को नगर थाना पुलिस ने रिखिया थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, हालांकि ठोस साक्ष्य नहीं मिलने पर उसे छोड़ दिया गया। सूत्रों के अनुसार बाबा मंदिर सिंह द्वार और शिक्षा सभा चौक पर हुई गोलीबारी की घटनाओं में शामिल अपराधियों की लोकेशन ट्रैक करने के दौरान पुलिस को कुछ सुराग मिले थे, जिसके आधार पर रिखिया क्षेत्र में छापेमारी की गई। पुलिस को संदेह था कि घटनाओं के कुछ नामजद आरोपी उस क्षेत्र में शरण लिए हुए हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस की...