रुद्रपुर, अप्रैल 25 -- खटीमा। नगर पालिका परिषद खटीमा के सफाई कर्मचारियों ने पालिका अध्यक्ष के कार्यालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने ऐलान किया कि यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कर्मचारी अपने आंदोलन को और तेज करेंगे और काम बंद हड़ताल तक करेंगे। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि नगर पालिका में कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की जा रही है। उन्हें कार्यालय से बाहर कर दिया जाता है। सफाई कर्मचारी नेता संतोष गौरव ने पालिका प्रशासन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां ग्रेस देवी, गिलो देवी, जीत देवी, राखी देवी, अनीता देवी, शालू देवी, आरजू देवी, पूनम, अनिल कुमार, राकेश कुमार, सूरजपाल, मनोज कुमार, मदन कुमार, सनी, विक्की, विनोद आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्द...