मऊ, अक्टूबर 4 -- मऊ। गांधी जयंती के अवसर पर नगर पालिका परिषद में पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने गुरुवार की सुबह ध्वजारोहण किया। इसके बाद नगर पालिका के बैठक कक्ष में एक विचार गोष्ठी आयोजित हुई जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। गोष्ठी के अन्त में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पालिका द्वारा चलाए गए 156 घंटों के महा सफाई अभियान के समापन अवसर पर मिशन शक्ति 5.0 के तहत पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने महिला सफाई मित्रों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, सभासद अब्दुस्सलाम, मास्टर जय प्रकाश, सत्य प्रकाश, राजीव कुमार शुक्ला, अवर पंकज कुमार वर्मा, अवर अभियंता सिविल मनोज कुमार सोनकर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...