बागेश्वर, सितम्बर 20 -- सेवा पखवाड़ा के तहत नगरपालिका में लोक कल्याण मेला आयोजित किया। मेले में विभिन्न केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। विशेषकर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के बारे में लाभार्थियों को विस्तार से अवगत कराया। पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संयोजक उर्मिला बिष्ट ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना छोटे व्यापारियों और रेहड़ी पटरी वालों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। पहले इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 10 हजार, 20 हजार तथा 50 हजार रुपये तक का ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध कराया जाता था। अब इसमें बदलाव करते हुए ऋण राशि बढ़ाकर 15 हजार, 25 हजार तथा 50 हजार रुपये कर दी गई है। इससे छोटे व्यापारियों को अपने कारोबार को आगे बढ़ाने तथा विस्तार देने में काफी मदद मिलेगी। छोटे व्...