शामली, जनवरी 29 -- बुधवार को शहर के मौहल्ला पंसारियान में राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने कहा कि नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारियों का हो रहे उत्पीड़न हो रहा है। शामली पालिका में जो लोग हटाए गए उनको नही रखा जा रहा है। जिसके संबंध में उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है। उन्होंने नगर पालिका में बढ़ते भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग की है। इस अवसर पर नंदू प्रसाद वाल्मीकि, विनोद पहिवाल, श्रीपाल, मुकेश कुमार, अक्षय कुमार, रजत कुमार, विशाल कुमार, राज चंद्र, ऋतिक झंझोट, स्वराज कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...