कौशाम्बी, मई 6 -- नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा लोगों की सुविधाओं के मद्देनजर खोले गए चार जोन कार्यालयों को बंद कर दिया गया है। इससे अब लोगों को नगर पालिका से जुड़े कार्य कराने के लिए छह से आठ किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। इससे नगरवासियों की जहां मुश्किलें बढ़ गईं हैं वहीं उनमें खासी नाराजगी व्याप्त है। वर्ष 2017 नवंबर में भरवारी नगर पंचायत नगर पालिका बन गई थी। नगर पालिका बनने के बाद विस्तारित गांवों के लोगों को अच्छी सुविधा मिले इसके लिए नगर पालिका भरवारी ने चार जोन कार्यालय नगर सीमा क्षेत्र के महेशपुर, असवां, बिसारा व धन्नी में बनवाया। इन चारों जोन कार्यालयों में जोन प्रभारी के साथ-साथ जोनल कर्मचारी भी नियुक्त किए गए थे। बीते 14 अप्रैल को नगर क्षेत्र के नबीपुर गांव में नगर पालिका की नई मल्टीप्लेक्स बिल्डिंग के उद्घाटन के बाद नगर पालिका अध्य...