मऊ, जनवरी 25 -- मऊ। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को नगर पालिका परिषद के परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने कार्यक्रम में मौजूद नगर पालिका परिषद के समस्त कर्मचारियों को मतदाता की शपथ दिलाई। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। उन्होंने सभी से अपने मत का उपयोग सोच-समझकर करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की। इस अवसर पर नगर पालिका के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...