सुल्तानपुर, जून 9 -- सुलतानपुर। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रवीन अग्रवाल ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए हीट वेव से बचाव के लिए वाटर स्प्रिंकलर वाहन विथ हाई प्रेशर जेटिंग मशीन का विधिवत पूजन कर हरी झंडी देकर लोकार्पण किया गया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि इस वाहन के उपयोग से सड़क पर राहगीरों व आमजनमानस को धूल शमन व भीषण गर्मी से राहत मिलेगी, वायु प्रदूषण को भी कम करेगा, साथ ही सड़कों व डिवाइडरों की धुलाई व सामान्य आग लगने पर उपयोगी है। इस अवसर पर पालिका के अधिशासी अधिकारी लालचंद्र सरोज, सभासद सुधीर तिवारी, विजय कुमार जायसवाल, भैयादीप सिंह, मो. आरिफ, अफजल अंसारी, रमेश सिंह , गिरीश कुमार मिश्र, अखिलेश मिश्र, अरविन्द यादव एवं अजय सिंह, देवानन्द आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...