विकासनगर, जून 7 -- अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नगर पालिका की ओर से चलाए जा रहे सफाई अभियान के तहत शनिवार को वार्ड नंबर दो सिंगरा कॉलोनी में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान नालियों, सड़कों को साफ किया गया और झाड़ियों को काटा गया। नगर पालिका सफाई निरीक्षक नवनीत गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पालिका बीस जून तक विशेष सफाई अभियान चलाएगा। इस दौरान सभी वार्डों में अभियान चलाया जाएगा। सफाई अभियान में वार्ड सभासद सोनिया वर्मा, सफाई नायक सुरेंद्र, सुभाष, पर्यावरण मित्र सतीश, रितेश संजय, नरेश, सागर, मुकेश, रवि, बाला देवी, अंजू, मोनू व अन्य पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...