गाजीपुर, फरवरी 12 -- गाजीपुर, संवाददाता। नगर पालिका प्रशासन ने मंगलवार की देर शाम शहर के मिश्रबाजार से बाजार में प्रतिबंधित पॉलिथीन की सप्लाई करने वाले एक युवक को करीब 40 किलो पॉलिथीन के साथ पकड़ लिया। इस दौरान उसका प्रतिबंधित पॉलिथीन की बिक्री करने पर कार्रवाई की जाथ ही हजारों रुपया का पॉलिथीन जब्त कर लिया। सरकार ने पॉलिथीन की बिक्री और प्रयोग पर प्रतिबंध है इसके बाद भी चोरी से बाजार में पॉलिथीन की बिक्री हो रही है। नगर में पॉलिथीन देने वाले का पता कई दिनों से नगर पालिका कर्मी कर रहे थे, तभी मिश्रबाजार, महुआबाग, सकलेनाबाद, लंका आदि मुहल्लों में पॉलिथीन की जांच की जा रही थी। इस दौरान मिश्रबाजार में दुकानों पर पॉलिथीन की सप्लाई करने वाले व्यापारी की सूचना नगर पालिका को हुई, नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण ने पालिका कमिर्यों को मौक...