गाजीपुर, मई 31 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहर के नाले नालियों पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार को नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रण हटाओं अभियान चला गया। इस दौरान शहर कोतवाली से मिश्रबाजार, विश्वेश्वरगंज होते हुए सकलेनाबाद तक नाले-नालियों के ऊपर अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़कर खाली किया गया। सदर एसडीएम मनोज पाठक, नायब तहसीलदार विजय कांत मिश्रा और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण ने नाली पर अवैध अतिक्रण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान जेसीबी से नाली के ऊपर हुए निर्माण हो ध्वस्त कराया। साथ ही चेतावनी दिया की आगे से नाली से पिछे ही अपनी दुकान लगाए। साथ ही नाली के ऊपर स्थाई व अस्थाई अतिक्रण न करे। जिससे नाली सफाई कार्य में कोई रुकावट न हो। अभियान के दौरान कई लोगों का नाले के ऊपर सीढी, चबूतरा सहित बेदी को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। अभियान में सफाई नि...