सीतापुर, अप्रैल 1 -- खैराबाद। शाही ईदगाह में पेश इमाम डॉ. मुफ्ती इलियास अहमद कासमी ने नमाज के बाद रमजान और ईद की अहमियत बताई। दरगाह बड़े मखदूम साहब में हसन साकिब तैयब ने नमाज अदा कराई। दरगाह हाफिज असलम मियां में हाजी सैयद फुरकान वहीद हाशमी, दरगाह छोटे मखदूम साहब में हाफिज कारी मौलाना अब्दुल बाकी, पुरानी बाजार जामा मस्जिद में हाफिज व कारी नसीर अहमद व दादा मियां की मस्जिद में हाफिज सैयद शारिक किरमानी ने ईद उल फितर की नमाज पढ़ाई। ईदगाह पर नगर पालिका अध्यक्ष की ओर से कैंप लगाकर लोगों को ठंडा पानी आदि की व्यवस्था की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...