बहराइच, जून 28 -- रिसिया। रिसिया नगर पंचायत की ओर से शनिवार को मुख्य बाजार में प्लास्टिक उन्मूलन अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रतिबंधित पालीथिन का प्रयोग कर रहे दुकानदारों पर जुर्माना लगाने के साथ ही उसे जब्त किया गया। कर्मियों ने कपड़े के थैले तथा कागज के लिफाफे का प्रयोग करने का निर्देश दिया। इसके अलावा दुकानों के सामने स्वच्छता संबंधी संदेश में हरे, नीले रंग के डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। गौतम मिश्र, नवीन कुमार, अमरेंद्र कुमार, शिवम कश्यप, माधव यादव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...