रामपुर, अक्टूबर 14 -- रामपुर। अगामी त्योहारों के दृष्टिगत शहर की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए नगर पालिका की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है। इस अभियान में अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया है। सोमवार को नगर पालिका की टीम ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है। पालिका की टीम की ओर से चलाए गए इस अभियान के तहत राम रहीम पुल के पास राधा चौराहे से एलआईसी चौराहे तक सड़क पर खड़े फल, सब्जी, चाट आदि के ठेलों को सख्ती के साथ हटाया गया है। इसके बाद पालिका की टीम ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी जारी की। नगर पालिका एसबीएम नोडल अविनाश कुमार ने बताया कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत यातायात व्यव्सथा को सुचारु रखने के लिए पालिका की ओर से अतिक्रमण अभियान चलाया गया हैं और अभियान त्यौहारों तक जारी रहेग...