शामली, जुलाई 17 -- कांवड़़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए नगर पालिका ने पांच सभासदों को कांवड़ मेला प्रभारी नियुक्त किया है। इस दौरान चेयरमैन अरविन्द संगल ने कांवड़ मेला प्रभारियों के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वर्ष कांवड़ यात्रा की शुरूआत 11 जुलाई से प्रारम्भ हो चुकी है जो कि 23 जुलाई को श्रावण माह की शिवरात्रि पर सम्पन्न होगी। कांवड़ यात्रा को मध्यनजर रखते हुए, शहर में सम्पन्न होने वाले कांवड़ मेला यात्रा को सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में नगर पालिका ने पांच सभासदों प्रमोद जांगिड उर्फ राजू, डा. राजेन्द्र संगल, धुरेन्द्र निर्वाल, सविता पत्नी सेठपाल सभासद, शाहिदा पत्नी गुलजार को कांवड़ मेला प्रभारी नियुक्त किया है। चेयरमैन अरविन्द संगल व ईओ विनोद कुमार सोलंकी ने कांवड़ मेला प्रभारियों के वाहन को हरि झंडी दिखाकर रवा...