फतेहपुर, अक्टूबर 11 -- फतेहपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा दस प्रमुख स्थानों पर वाटर बूथ को शुरू कराए जाने से राहगीरों को खासी राहत मिल रही है। आम जनमानस को राहत दिए जाने के लिए नगर पालिका द्वारा करीब 36 लाख की लागत से दस स्थानों पर वाटर बूथ लगवाएं है। जेई जलकर विजय कुमार ने बताया कि आम आदमी को पीने के पानी की सुविधाएं प्रदान किए जाने के लिए शहर के नगर पालिका कैंपस के बाहर, लोधीगंज तिराहा, शनि मंदिर नउवाबाग, ज्वालागंज तिराहा, पटेल नगर, वर्मा तिराहा, गाजीपुर रोड राधानगर, ताम्बेश्वर मंदिर सहित स्टेशन रोड रेल बाजार व पं.अटल बिहारी पार्क भिटौरा रोड पर वाटर बूथ लगवाए गए हैं। जिससे आवागमन करने वाले राहगीरों सहित स्थानीय लोगो को पीने के पानी की आसानी हो सके। बताया कि लोगो को होने वाली परेशानियों के मद्देनजर प्रमुख स्थानों को चयनित किया गया जिसके बा...