बागपत, अप्रैल 21 -- बागपत। बागपत नगर पालिका प्रशासन ने रविवार को शहर में अभियान चलाकर मार्गों पर लगे होर्डिंग और बैनर उतरवाए गए। पालिका कर्मी सुबह 10 बजे ही जेसीबी मशीन लेकर राष्ट्र वंदना चौक पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने कोर्ट रोड, शौक बाजार, चमरावल रोड, मेरठ रोड, बड़ौत रोड और मेरठ रोड से होर्डिंग और बैनर उतरवाए गए। ईओ केके भड़ाना ने बताया कि अभियान के दौरान 9 होर्डिंग, 15 पोस्टर और 10 बैनर उतरवाए गए। सोमवार को भी अभियान चलाकर बैनर और होर्डिंग उतरवाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...