हापुड़, फरवरी 13 -- नगर पालिका ने गुरुवार को गांधी बाजार रेलवे फाटक से कुलदीप तिराहा तक अभियान के तहत अतिक्रमण को हटा कर कार्रवाई की गई है। इस दौरान कुछ व्यापारियों ने टीम का विरोध किया। जिसके चलते नगर पालिका अधिकारी और व्यापारियों में जमकर नोंकझोंक भी हुई। इसके बाद नगर पालिका के अधिकारियों ने व्यापारियों ने खुद ही अतिक्रमण हटाने की चेतावनी देकर वापस लौट गए। पालिका का अभियान शनिवार तक चलेगा। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। परतापुर रोड स्थित रेलवे फाटक पर शनिवार से अंडर पास बनाने के लिए खुदाई का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। जो दो महीने तक चलेगा। इस रोड से हजारों वाहनों का रोजाना आवागमन होता है। फाटक बंद होने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए नगर पालिका ने बाजारों में हो रहे अतिक्रमण को ह...