बिजनौर, जून 19 -- नगर पालिका परिषद ने बुधवार शाम फव्वारा चौक से ठाकुरद्वारा चौक होते हुए सत्संग भवन तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी बिजेंद्र सिंह पाल और अध्यक्ष फैसल वारसी ने बताया कि यह अभियान अगले हफ्ते तक जारी रहेगा। उनका कहना है कि लोगों ने अपनी दुकानों और मकान के सामने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है जिससे आने-जाने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन लोगों को अतिक्रमण हटाने की सूचना मुनादी और नोटिस के माध्यम से दे दी गई थी। परसों यह अभियान मुख्य बाजार में चलाया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...