अलीगढ़, जुलाई 17 -- अतरौली, संवाददाता। पालिका की 39 दुकानों के आवंटन मामले के साथ साथ फंसे पालिका के दो तत्कालीन ईओ, दो पूर्व पालिकाध्यक्षों के बाद एक तत्कालीन निर्माण प्रभारी भी विजीलेंस के निशान पर है। विभाग द्वारा आय से अधिक की संपत्ति मामले में पहली रिपोर्ट पूर्व चेयरमैन रेखा शर्मा के खिलाफ की गयी, अब इसमें अन्य आरोपियों के खिलाफ भी विजीलेंस तेजी से जांच कर रही है। बताया जाता है कि एक आरोपी के द्वारा पद पर रहकर आगरा व अन्य जगह पर आलीशान कोठी खरीदी गयी। अंशुल भारद्वाज की शिकायत पर हुई कार्यवाही : नगर के बड़ा बाजार निवासी अंशुल भारद्वाज पुत्र विनय कुमार भारद्वाज की ओर से करीब दो दशक पहले अतरौली पालिका की दुकानों के आवंटन का मामला उठाते हुए तहसील के अधिकारियो से लेकर शासन तक यह शिकायत की गयी। लंबे समय तक चली शिकायतों के चलते जांच में आवं...