बागेश्वर, नवम्बर 26 -- नगर पालिका को स्थायी अधिशासी अधिकारी मिल गया है। विनोद सिंह जीना ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। पालिका व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने की चुनौती होगी। करीब दो महीने से बागेश्वर की पालिका चर्चा में रही। अस्थायी ईओ को लेकर मामला उच्च न्यायालय तक भी पहुंच गया है। मालूम हो कि ढाई महीने पहले करीब यहां तैनात ईओ मो. यामीन का तबादला हो गया। उसके बाद शासन ने हयात सिंह परिहार को प्रभारी के रूप में तैनाती दी गई, लेकिन पालिकाध्यक्ष ने उन्हें वित्तीय अधिकार किन्हीं कारणों से नहीं दिए। इसी दौरान सरकार ने अस्थायी ईओ के रूप में धीरज कांडपाल को भेजा। उन्होंने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया, पर इसी दौरान हयात परिहार उच्च न्यायालय पहुंच गए। तब न्यायालय ने सीनियर कर्मचारी को प्रभारी ईओ बनाने के आदेश पालिका को दिए। जब परिहार ने खुद को ...