फिरोजाबाद, अप्रैल 20 -- टूंडला। थाने से लेकर नगर पालिका परिषद टूंडला की तरफ जाने वाला मार्ग खराब है। कालोनी वासियों एवं नगर पालिका परिषद को जाने वाले राहगीरों को उबड़ खाबड़ मार्ग से होकर गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जबकि आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं। पालिका अधिशासी से नगर के लोगों ने सड़क बनवाने की मांग की है। नगर पालिका जाने वाला मार्ग काफी दिनों से उबड़-खाबड़ पड़ा है। जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं और जल का भराव हो जाता है। जिससे लोगों को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगर पालिका के अधिकारी व राहगीर सैकड़ों की तादात में प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरते हैं। इस ओर नगर पालिका का कोई ध्यान नहीं है। क्षेत्रीय लोगों ने रोड को बनवाने की मांग की है। विवेक पाण्डेय, रवि चौहान, धर्मेन्द्र जादौन, दीपू, दिलीप कुमार, ब्रजराज सिं...