अल्मोड़ा, जुलाई 1 -- चिलियानौला नगर पालिका में बड़े नालों की सफाई का कार्य शुरू हो गया है। नालों में उगी झाड़ियां जंगली जानवरों के छिपने का अड्डा बने हुए थे। लंबे समय से लोग इन नालों की सफाई कराने की मांग कर रहे थे। वार्डवासियों ने बताया कि नालों की सफाई को लेकर कई बार पालिका प्रशासन और सभासदों से वार्ता की गई थी। उनके वार्ड में ही तीन से अधिक बड़े नाले हैं और नालों में बड़ी बड़ी झाड़ियां उगी हैं, जहां वन्य जीवों के छिपने का अड्डा बना रहता है। शाम के वक्त बच्चे बाहर खेलते हैं, जिस कारण भय बना रहता है। सभासद सुंदर सिंह कुवार्बी ने बताया कि नालों को साफ करने का काम शुरू कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...