मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरनगर। शहरी क्षेत्र में नगर पालिका के द्वारा 15वें वित्त आयोग की धनराशि से कराए जाने वाले 16 निर्माण कार्यों में से दो निर्माण कार्यों के टेंडर पर पूल होने का आरोप लगा है। महिला सभासद ने इस मामले की शिकायत ईओ से की है। उन्होंने इस मामले की जांच कराने की मांग ईओ से की है। उध निर्माण विभाग में पूर्व की तहर इस बार भी उक्त निर्माणक कार्यों के वर्क ऑर्डर जारी करने की तैयारी चल रही है। नई मंडी के वार्ड संख्या 33 की सभासद सीमा जैन ने ईओ डा. प्रज्ञा सिंह को पत्र भेज कर शिकायत की है। उन्होंने बताया कि 15वें वित्त आयोग की धनराशि से स्वीकृति कार्यों के टेंडर में पूल किया जा रहा है। निर्माण विभाग से 15वां वित्त के अन्तर्गत प्रस्तावित 16 कार्यों के टैण्डर की हाल ही में स्वीकृति दी गई है। इन कार्यों के लिए जो सूची जारी क...