पीलीभीत, मई 15 -- नगर पालिका परिषद की कार्यप्रणाली को लेकर हुई शिकायत के बाद चल रही जांच अब तक पूरी नहीं हो सकी है। इसमें जांच समिति ने अधूरे साक्ष्य और जानकारियों पर नाराजगी जताते हुए अवर अभियंता इंद्रजीत सिंह को नोटिस जारी कर तलब किया है। गुरुवार को 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्रस्ताव समेत सात सूत्रीय बिंदुओं पर चल रही जांच को लेकर साक्ष्यों के साथ उपस्थित होने को कहा गया है। बता दें कि पिछले दिनों जेई का इटावा तबादला हो चुका है हांलाकि उन्हें रिलीव नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...