देवरिया, जुलाई 3 -- देवरिया। नगर पालिका की तरफ से स्वकर निर्धारण की व्यवस्था लागू है। इस व्यवस्था में भवन स्वामी अपने-अपने भवन की गणना स्वयं करके कार्यालय में जमा कर सकता है। भवन स्वामियों की सुविधाओं के लिए प्रत्येक वार्ड में 10 जुलाई से कैंप का आयोजन किया जाएरगा। यहां स्वकर फार्म भरवाने व भवन कर जमा किया जाएगा। इसके अलावा कैंप में गृहकर, जलकर के अतिरिक्कत दुकानों व एमबी लैंड के रेंट भी जमा किए जाएंगे। यह जानकारी ईओ संजय तिवारी ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...