संतकबीरनगर, मई 11 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। नगरपालिका का आय और व्यय का पूरा ब्यौरा आन लाइन होगा। संस्थान को अब पूरी तरह से हाईटेक करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग का सारा विवरण पत्रावली के बजाए आन लाइन फीड किया जाएगा। यह सब कुछ नगर विकास मंत्रालय के निर्देश पर किया जा रहा है। नगरपालिका में अभी तक सारे कार्य परम्परागत होते रहे। विभाग लोगों को जो रसीद काट कर देता था उसको केवल रजिस्टर में दर्ज किया जाता था। यही नहीं बोर्ड की बैठक के लिए भी रजिस्टर बनता है और वही पत्रावली अंतिम मानी जाती थी। अब विभाग का सारा विवरण आन लाइन होगा। टैक्सी स्टैंड की नीलामी से लेकर विभाग का पूरा बजट का ब्यौरा आन लाइन रखना पड़गा। इस बारे में नगर विकास मंत्रालय कुछ भी जानना चाहता है तो महज एक माउस क्लिक करते ही जान जाएगा। विभागीय अधिकारी व कर्मचारी पिछले कील कां...