बिजनौर, जून 7 -- नूरपुर। नगरपालिका बोर्ड के दो वर्ष कार्यकाल पूरा होने पर हर्षोल्लास के साथ दूसरा वार्षिकोत्सव मनाया गया। शनिवार की सायं नगरपालिका के शहीद भगत सिंह सभागार में आयोजित वार्षिकोत्सव में चैयरमैन डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने आश्वस्त किया कि उन्होंने शासन से नूरपुर को आदर्श नगरपालिका घोषित कराकर विकास कार्य करा रहे हैं। अभी एक चौथाई विकास कार्य हुए है अभी तीन चौथाई काम शेष हैं। नगर के विकास में सहयोग के लिए जलकर और भवन कर समय से भुगतान एवं जलकर व भवन कर समय से करने की अपील की। अंतिम यात्रा हेतु वाहन खरीद की योजना है। नहटौर बिजनौर चौराहे से चांदपुर तिराहा, मंदिर चौराहा से मुरादाबाद रोड तक स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है। सहयोग की अपील करते हुए विकास के लिए सदैव प्रस्ताव आमंत्रित है। उन्होंने अवैध अतिक्रमण वालो से स्वयं ही अतिक्रमण हटाक...