अमरोहा, मार्च 6 -- अमरोहा। हार्ट अटैक से मौतों के सिलसिले के बीच शहर निवासी नगर पालिका कर्मी की मौत हो गई। कर्मचारी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं नगर पालिका स्टाफ में भी साथी कर्मचारी की मौत से शोक का माहौल है। नगर पालिका के जन्म-मृत्यु पटल पर तैनात कर्मचारी जाहिद अंसारी शहर के जामा मस्जिद इलाके में रहते थे। जाहिद नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन हाजी इकरार अंसारी के चचेरे भाई थे। उनकी पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका है। रोज की तरह वह गुरुवार सुबह करीब नौ बजे ड्यूटी जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच सीने में अचानक तेज दर्द की शिकायत पर वह गश खाकर फर्श पर गिर पड़े। यह देख परिजन उन्हें आनन-फानन में शहर के ही एक निजी अस्पताल लेकर दौड़े, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कर्मचारी की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई। इसके बाद हताश और निराश पर...