गाज़ियाबाद, फरवरी 8 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थानाक्षेत्र में कूड़ा डालने को लेकर नगर पालिका कर्मचारी ने गाली-गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इंद्रापुरी निवासी कर्मचारी रवि कुमार ने आकाश पुत्र रविंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रवि के मुताबिक शुक्रवार सुबह 11 बजे वह आदर्श पब्लिक स्कूल के पास घरों से कूड़ा इकट्ठा कर रहा था। आकाश कूड़ा डालने के लिए आया। इसी दौरान कहासुनी हो गई, जिसके बाद उसने गाली दी और डंडे से उन्हें पीटा। पीड़ित के मुताबिक उनके हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। रिपोर्ट दर्ज कर थाना लोनी बॉर्डर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...