रुद्रप्रयाग, नवम्बर 30 -- नगर पालिका में विकास कार्यो को बेहतर और गुणवत्तापरख बनाने के लिए पालिका के अधिशासी अधिकारी ने नगर पालिका में पंजीकृत ठेकेदारों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि नगर में जो भी विकास कार्य किए जाएं, उनमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। नगर पालिका सभागार में पंजीकृत ठेकेदारों की बैठक लेते हुए अधिशासी अधिकारी हरेंद्र चौहान ने कहा कि नगर में जो भी रास्ते बनेंगे उनमें नगर के लोगों ने ही चलना है। पुश्ते, पार्किंग, नालियों आदि के निर्माण भी गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। घटिया निर्माण किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने ठेकेदारों को हिदायत देते हुए कहा कि नगर के विकास में जिम्मेदारी के साथ कार्य करें ताकि नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे कार्यो के प्रति जनता का भी विश्वास बना रहे। इस दौरा...