गाजीपुर, अगस्त 15 -- गाजीपुर, संवाददाता। नगर क्षेत्र के लोग भी आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान है। कोई दिन ऐसा नहीं होगा जब कुत्तों के काटने का मामला नहीं आता हो। जिला अस्पताल में तो रोजाना कुत्तों के काटे जाने के 60 से 100 मामले आते हैं। वहीं नगरीय क्षेत्रों में कुत्तों की संख्या भी लगातार तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि जल्द ही नगरपालिका की ओर से आवारा कुत्तों बंध्याकरण कराया जाएगा। शहर में अब नगरपालिका की ओर से कुत्तों का बंध्याकरण कराया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गयी है। कुत्तों के काटने के आंकड़ा गर्मी के दिनों में रोजाना 150 तक पहुंच जाता है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद नगर पालिका में भी इसकी चर्चा शुरू हो गई है, लेकिन नगरपालिका के सामने कुत्तों को पकड़ने और उन्हें आश्रय देना बड़ी चुनौती साबित होगी। एक अनुमान के अनुसार शहर में आ...