गाजीपुर, मई 15 -- गाजीपुर। अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट नम्बर-1 ने अभिलेखों में हेराफेरी कर दूसरे का नाम चढाने के मामले में नगरपालिका गाजीपुर की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और कार्यालय लिपिक अंतिमा सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अधिवक्ता दिलीप कुमार ने बताया कि जयराज पुत्र उमाशंकर निवासी टेढ़ीबाजार शहर गाजीपुर ने अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट नम्बर-1 में याचिका दाखिल कर नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और अंतिमा सिंह पर आरोप लगाया है कि दोनों लोगों ने अभिलेखों में हेराफेरी कर के मेरे जगह दूसरे का नाम नगरपालिका के फाइलों में चढ़ा दिया है। इस पर विद्वान न्यायाधीश शक्ति सिंह ने नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और कार्यालय लिपिक अंतिमा सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...