औरंगाबाद, नवम्बर 17 -- दाउदनगर नगर पर्षद कार्यालय के मुख्य गेट के सामने स्थित चाय-नाश्ता की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर हजारों रुपये की संपत्ति चुरा ली। इस घटना से दुकान संचालक और स्थानीय लोगों में नाराजगी के साथ असुरक्षा की भावना भी बढ़ी है। दुकान संचालक रणविजय प्रसाद ने दाउदनगर थाना को दिए गए आवेदन में बताया कि अज्ञात चोरों ने दुकान का दरवाज़ा तोड़कर लगभग दो हजार रुपये नकद तथा दुकान में उपयोग होने वाले कई बर्तन चोरी कर लिए। सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो टूटा दरवाजा और बिखरा सामान देखकर घटना की जानकारी हुई। उन्होंने पुलिस प्रशासन से नगर पर्षद कार्यालय के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करने का आग्रह किया है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके और कार्रवाई हो सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पर्षद कार्यालय के सामने होने के...