हाजीपुर, सितम्बर 21 -- लालगंज । संवाद सूत्र लालगंज में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शनिवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर सभापति कंचन साह, नगर कर्मी एवं पार्षद उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभापति कंचन साह ने कहा कि एक वृक्ष कई जीवन को बचाता है। इसलिए हर व्यक्ति को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए। यह हमें ऑक्सीजन, छाया और फल प्रदान करता है। साथ ही कहा कि हर व्यक्ति को कम-से-कम एक वृक्ष अपनी मां के नाम पर लगाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...