भागलपुर, फरवरी 20 -- नवगछिया। नगर परिषद के सभागार में सशक्त स्थाई समिति की बैठक सोमवार को सभापति प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में की गई। बैठक वर्ष 2024-25 के बजट के लिए बुलाई गई थी। बैठक में अनुमानित आय 80 करोड़ 33 हजार 384 रुपए और अनुमानित व्यय 63 करोड़ 72 लाख 15000 रुपए दर्शायी गयी है। इस प्रकार 17 करोड़ 28 लाख 18 हजार 384 रुपए लाभ का बजट पेश किया गया। जिसे सदन में ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। सभापति ने बताया कि कुल बजट का शहरी गरीबों की आधारभूत सेवाओं पर 27.41 प्रतिशत राशि खर्च किए जाएंगे। बजट में स्मार्ट वार्ड को विकसित करने के लिए 30 लख रुपए खर्च करने का प्रावधान है। बजट बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन ने किया। जिसमें सदस्य सशक्त स्थाई समिति रंजीत भगत उर्फ मुन्ना भगत, नागेश्वर सिंह, ज्ञान सागर, म्युनिसिपल अकाउंटेंट वि...