जामताड़ा, मार्च 5 -- नगर परिषद मिहिजाम में पानी सप्लाई ठप मिहिजाम,प्रतिनिधि अभी ठीक से गर्मी शुरू भी नहीं हुई और नगर परिषद मिहिजाम में पेयजल आपूर्ति में तकनीकी फॉल्ट तो कभी अनियमित बिजली तो कभी मोटर पंप खराब होने की नौबत आन पड़ी है। शहरी जलापूर्ति योजना के तहत नगर परिषद मिहिजाम में सप्लाई होने वाली पेयजल मंगलवार को बाधित रही। ऑपरेटर के द्वारा बताया गया कि कुशबेदिया पंप हाउस में लगे मोटर में खराबी आने से पानी टंकी में लोड नहीं हो रहा है। जिस कारण पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकेगा। पेयजल आपूर्ति नहीं होने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। मोटर खराबी या तकनीकी फॉल्ट के नाम पर लाखों का घालमेल: यह पहली बार नहीं हुआ कि मोटर पंप में खराबी या फिर अन्य तकनीकी फॉल्ट की वजह से शहर में पेयजल की आपूर्ति ठप रही। गर्मी में बिजली की आंख मिचौनी सहित अ...