लखीसराय, सितम्बर 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि नगर परिषद की ओर से इन दिनों शहर के विभिन्न मोहल्लों और मुख्य सड़कों पर फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है। बरसात के मौसम में गली- मोहल्लों में जमा कचरा और नालों का गंदा पानी सड़कों पर बहने से जगह-जगह गंदगी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके कारण मच्छरों और कीड़े-मकोड़ों का प्रकोप बढ़ने लगा है, जिससे लोगों को डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा सताने लगा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नालों की साफ-सफाई और जलजमाव की समस्या से राहत नहीं मिलने पर चारों ओर बदबू और मच्छरों की परेशानी बढ़ गई है। शाम होते ही मच्छरों का प्रकोप और तेज हो जाता है, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। लगातार शिकायत मिलने के बाद नगर परिषद ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए फॉगिंग कराने का निर्णय लिया। नगर परिषद पदाधिक...