कोडरमा, अप्रैल 23 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। नगर परिषद झुमरी तिलैया द्वारा बुधवार को भी शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग स्थल पर लगने वाले ठेले व अस्थायी दुकानों को हटाया गया। वहीं डॉक्टर गली, स्टेशन रोड स्थित कई दुकानदारों को अपने दुकान परिसर से बाहर सड़क का अतिक्रमण कर सामानों को न लगाने की कड़ी हिदायत दी गई। इसके अलावे सड़क पर जहां-तहां दुपहिया वाहनों के खड़े करने से लगने वाले जाम को लेकर बाइक चालक के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...