देवघर, दिसम्बर 27 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। नगर परिषद मधुपुर ने महिलाओं की सुरक्षा,सुविधा और स्वच्छता के लिए सराहनीय कदम उठाया है। सरकार एवं न्यायालय के निर्देश पर नगर परिषद को आधुनिक सुविधाओं से लैस मोबाइल वैन पिंक टॉयलेट उपलब्ध कराया गया है। इसका उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं को स्वच्छ, सुरक्षित और सम्मानजनक शौचालय सुविधा प्रदान करना है। नगर प्रशासक सुरेंद्र किस्कु ने बताया कि यह मोबाइल पिंक टॉयलेट विशेष रूप से महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें चेंजिंग रूम, तीन अलग-अलग शौचालय तथा सेनेटरी नेपकिन की सुविधा उपलब्ध है। जिससे महिलाओं को किसी भी स्थिति में असुविधा नहीं हो। कहा कि यह सुविधा केवल सरकारी कार्यक्रम, मेला और सार्वजनिक आयोजनों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि शादी-ब्याह और सामाजिक व निजी आयोजनों में भी इसे क...