लखीसराय, मई 27 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। तीन वर्षों के बाद भी नगर परिषद का कार्यालय सलेमपुर के किसान भवन में चल रहा है। अब तक स्थायी रूप से इसके भवन का निर्माण नहीं किया जा सका। कई वार्ड पार्षदों और लोगों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर में जमीन है और इसके बावजूद कार्यालय का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। छोटे छोटे कमरे हैं और कर्मियों को भी दिक्कत होती है। प्रखंड कार्यालय परिसर में अस्थायी कार्यालय रहने से सुविधा होती। दूर होने के कारण सामान्य लोगों को पहुंचने में असुविधा होती है। उसी गांव या इर्द गिर्द रहने वाले लोगों का अधिक फायदा मिल जाता है। किसान भवन में ही नया निर्माण व मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में डीडीसी सुमित कुमार ने बताया कि नगर परिषद के लिए अलग से कार्यालय भवन निर्माण करने का प्रावधान है। उसका अपना बोर्ड...